सूरजपुर, 24 नवम्बर 2025// कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गौधाम समिति की बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में गौ धाम संचालन के लिए योजना निर्माण, संचालक का चयन करते हुए गौ धामों को शीघ्र प्रारंभ करने पर चर्चा की गई। साथ ही जिले में गौधामों के संचालन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा गौसेवा एवं संरक्षण की शपथ भी ली गई।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा गौ सेवा के लिए गौ सेवा धाम संचालन की योजना क्रियान्वित की जा रही है। इस कक्रम में बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में शहर एवं ग्राम क्षेत्रों में सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं की बसाहट एवं उनकी सुरक्षा को लेकर गहन चर्चा की गई। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुरूप गौधामों के संचालन के लिए उपायों एवं निर्धारित नियमों की समीक्षा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आवारा पशुओं को शीघ्र सड़क से हटाकर गौधामों में सुरक्षित रखने की कार्यवाही को प्राथमिकता दी जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

साथ ही इस बैठक में जिले के गौधामों के संचालन हेतु विभिन्न संस्थाओं द्वारा कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ सूरजपुर को प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं समीक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई। प्राप्त आवेदनों के आधार पर आगे की कार्ययोजना, स्वीकृतियों तथा क्रियान्वयन के दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए।
गौधाम समिति के अध्यक्ष द्वारा किसानों से पराली (पैरा) को न जलाने की अपील की गई तथा गौधाम में पैरा दान करने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में समाज के विभिन्न समुदाय से भी गौमाता के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए गौसेवा में सहयोग करने की अपील की गई।
इसके अतिरिक्त गौधामों को रोजगार के केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई, जिसमें गौ-उत्पाद से गोबर खाद, कीटनाशक एवं अन्य वस्तुओं के निर्माण जैसे व्यवसायिक एवं आयमूलक गतिविधियों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने गौधाम स्थापना पश्चात गौधामों में सुविधाओं , पशुओं के संरक्षण की गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को भी निर्देशित किया कि पैरा एकत्र करने में अधिकारी कार्य करें तथा जनसहयोग के लिए आवश्यक जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गौ उत्पाद के निर्माण एवं विक्रय के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला स्तरीय गौधाम समिति के अध्यक्ष श्री विजय शर्मा, सदस्यों में श्री प्रदीप झा, श्री देवमन राजवाड़े, श्री इन्द्रजीत देवांगन, श्री रामनारायण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सूरजपुर, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ तथा सभी विकासखण्ड स्तरीय गौधाम समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव उपस्थित रहे।
