सीएचसी बतौली पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा, मरीजों हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने दिए निर्देश
मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों से मिले कलेक्टर, आवश्यकताओं की ली जानकारी
अंबिकापुर 26 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने शुक्रवार को अम्बिकापुर के धान उपार्जन केंद्र करजी एवं नमनाकला तथा बतौली के धान उपार्जन केंद्र बोदा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खरीदी केंद्रों में किसानों से संवाद कर केंद्र की व्यवस्थाओं पर जानकारी ली। उन्होंने रैंडम बोरियों में मॉइश्चर की जांच करवाई तथा तौल करवाकर देखा। उन्होंने केंद्रों में बारदाना उपलब्धता, रकबा समर्पण, डीओ, टोकन व्यवस्था, उठाव सहित संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि धान बेचने आए नए किसानों, ऐसे किसान जिनके रकबे में पिछले वर्ष के तुलना में वृद्धि हुई है तथा उसी रकबे में अधिक धान उत्पादन करने वाले किसानों की रिपोर्ट तैयार कर जानकारी दो दिनों में उपलब्ध कराएं। पात्र किसानों का धान खरीदें, उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो तथा अवैध धान पर कार्यवाही हो। उन्होंने रकबा समर्पण में तेजी लाने, बारदानों में अनिवार्य रूप से स्टैकिंग करवाने, धान को सुरक्षित रखने तारपोलिन की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।

सीएचसी बतौली पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा-
कलेक्टर श्री वसंत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र बतौली का निरीक्षण किया। उन्होंने जनरल वार्ड, पुरुष एवं महिला वार्ड,आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, एक्सरे कक्ष, प्रसव कक्ष आदि में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां समय पर दवाइयों की उपलब्धता, मरीजों हेतु भोजन की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी ली तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया। उन्होंने मेडिकल ऑफिसर से केंद्र में एचआरपी मरीजों की जानकारी ली तथा विशेष निगरानी रखने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से प्रसव के बाद मिलने वाली सहायता राशि समय पर दिया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों एवं उनके परिजनों से स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर चिकित्सा के साथ लोगों को स्वच्छ वातावरण भी मिले

मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों से मिले कलेक्टर, आवश्यकताओं की ली जानकारी-
कलेक्टर श्री वसंत इस दौरान बतौली के कुनकुरी स्थित मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों से मिले। उन्होंने आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बालक एवं बालिका छात्रावास, अध्ययन कक्ष सहित भोजन व्यवस्था, स्वच्छता का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित स्टाफ को निर्देशित किया कि बच्चों की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए व उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय से निकलकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं अच्छी उपलब्धि प्राप्त करने वाले पूर्व छात्रों को बुलाएं, ताकि यहां अन्य बच्चे भी प्रेरित हो सकें।
