ग्राम बकिरमा में महा परीक्षा अभियान को लेकर निकाली गई मशाल रैली, शिक्षा के प्रति दिया जागरूकता का संदेश

अम्बिकापुर 06 दिसम्बर 2025/ जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा डॉ. दिनेश कुमार झा के नेतृत्व में अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम बकिरमा में महा परीक्षा अभियान के प्रति जागरूकता और सकारात्मक माहौल तैयार करने हेतु मशाल रैली का आयोजन किया गया।
रैली की शुरुआत “ले मसाले चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के” गीत और साक्षरता संबंधी नारों के साथ हुई, जिसने पूरे गांव में शिक्षा के प्रति उत्साह और जागरूकता का वातावरण बना दिया।


इस उत्साहपूर्ण रैली में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सोनू तिग्गा, पंच गण, गांव के स्वयंसेवी शिक्षक, महिलाएं, स्कूली विद्यार्थी, जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता, विकासखंड परियोजना अधिकारी कमलेश वर्मा, सत्यनारायण भगत, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम. सिद्दीकी, डबल राय, सुनिता दास, सचिव, रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं युवा शामिल हुए।
मशाल रैली के दौरान अधिकारियों ने गांववासियों से महा परीक्षा अभियान को सफल बनाने, बच्चों की पढ़ाई में सहयोग देने और शिक्षा के महत्व को समझाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *