अंबिकापुर। आज सैनिक स्कूल अंबिकापुर के रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मा. श्री रामविचार नेताम एवं मा. श्री राजेश अग्रवाल, सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, लुंड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, अंबिकापुर महापौर श्री मति मंजूषा भगत, सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने सैनिक स्कूल जैसी संस्थाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला। कहा गया कि यह संस्थान योग्य, अनुशासित और देशभक्त युवाओं को तैयार करने का कार्य कर रही है, जो भविष्य में भारतीय सेना व अन्य सेवाओं में अधिकारी बनकर देश की रक्षा करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होकर अतिथियों ने गर्व की अनुभूति जताई और सैनिक स्कूल अंबिकापुर को रजत जयंती की शुभकामनाएं दीं।

