जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की रही सक्रिय सहभागिता
अम्बिकापुर 23 सितम्बर 2025/ स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिलेभर में विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम पंचायत सलका में अमृत सरोवर स्थल पर श्रमदान कर साफ-सफाई की गई।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणजनों के साथ अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। विशेष रूप से स्वच्छता ग्राही समूह की महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए श्रमदान में भाग लिया। कार्यक्रम में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे।

ग्रामीणों का उत्साह, स्वच्छता का संकल्प ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी हैं, बल्कि गांव के बच्चों और युवाओं को स्वच्छता के महत्व की प्रेरणा भी देते हैं। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि अमृत सरोवर परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में निरंतर योगदान देंगे।
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा दृ स्वच्छोत्सव की थीम पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में सरगुजा जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र में अमृत सरोवर स्थलों पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे हैं। जिले में आयोजित श्रमदान कार्यक्रम निम्नानुसार अनुसार है जिसमें जनपद अम्बिकापुर के असोला 24 सितम्बर,जनपद लखनपुर के जमगंवा में 24 सितम्बर,जनपद बतौली के बासेन में 24 सितम्बर,जनपद सीतापुर के देवगढ़ में 25 सितम्बर,जनपद लुण्ड्रा के बुलगा में 26 सितम्बर,जनपद मैनपाट के कतकालो में 29 सितम्बर को प्रस्तावित है।
