लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले में भव्य “यूनिटी मार्च“ का हुआ आयोजन

सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज के  नेतृत्व में निकली यूनिटी मार्च दिया एकता का संदेशराम मंदिर से निकलकर 11 किलोमीटर की पदयात्रा तय कर परसा में जनसभा के साथ सम्पन्न हुई यात्रा

सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और उनकी प्रेरक जीवनी के विषय में लोगों को दी गई जानकारी

जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय- महाविद्यालय के छात्र, आमजन यात्रा में हुए शामिल

स्वच्छता कार्यक्रम, वृक्षारोपण, सांस्कृतिक सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

सांसद, महापौर सहित जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने की धान कटाई

अम्बिकापुर 13 नवम्बर 2025/  लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर जिले में गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय एकता मार्च पदयात्रा (“यूनिटी मार्च”) का आयोजन किया गया। सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज के  नेतृत्व में अम्बिकापुर के राम मंदिर प्रांगण से पदयात्रा को रवाना हुई। हाथों में तिरंगा झण्डा लेकर जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय महाविद्यालय के छात्र, बड़ी संख्या में आमजन उत्साहपूर्वक यात्रा में निकले। इस अवसर पर लोगों में उत्साह और एकता का अभूतपूर्व नजारा देखने मिला। एकता का संदेश देते हुए जैसे-जैसे मार्च आगे बढ़ा शहर के विभिन्न मार्गों पर नागरिकों ने फूल-मालाओं और पुष्प वर्षा से रैली का स्वागत किया। पदयात्रा द्वारा जन-जन तक एकता, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और विकास का संदेश पहुंचाया गया। इस दौरान सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर आज यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया है। देश के एकीकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, उनके इन्हीं योगदानों के लिए आज हम एकता मार्च के माध्यम से लोगों को एकता का सन्देश दे रहे हैं। उन्होंने बहुत से स्वतंत्रता आंदोलनों का नेतृत्व किया और भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के रुप में सेवाएं दीं हैं, उनके विषय में जितना कहा जाए कम है। हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उनके जयंती को पूरे भारत में मना रहे हैं, उनकी शिक्षाओं और विचारों को जन-जन तक पहुंचा रहें हैं। हमें उनकी जयंती पर उनके विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।

लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज ने कहा कि हम सब एक ऐसे पुरूष की जयंती मना रहे हैं, जो एकता के लिए मिसाल है। देश जब आजाद हुआ तब उन्होंने देशी रियासतों को भारत देश में मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। राजाओं से बात कर रियासतों का विलय करवाया और आज भारत देश के स्वरूप का गठन हुआ। एकता मार्च के माध्यम से हम लोगों को देश की आजादी में अपनी भूमिका निभाने वाले ऐसे ही महत्वपूर्ण पुरुषों के बारे में बताकर प्रेरित कर रहे हैं। इस दौरान महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने भी सरदार पटेल के विचारों को याद कर विद्यर्थियों को देश के एकीकरण में उनके योगदान के बारे में बताया। कुल 11 किलोमीटर की यह पदयात्रा राम मंदिर अम्बिकापुर से होते हुए  मल्टीपरपज स्कूल पहुंची, जहां विद्यार्थियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया, इस दौरान विद्यार्थी जनसभा का आयोजन किया गया। इसके पश्चात शंकरघाट पहुंचकर शिव मंदिर दर्शन कर लोगों ने घाट में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिए। आगे शास.मा.शाला असोला में जनसभा आयोजित कर लोगों को सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और उनकी प्रेरक जीवनी के विषय में जानकारी दी गई। लोक गायक श्री संजय सुरीला ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की अलख जगाई। वहीं आगे परसा मोड़ में सांसद, महापौर जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने सामूहिक रूप से धान कटाई की। इसके पश्चात शिवमंदिर परसा में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पेड़ लगाया गया। शा.मा.शाला परसा में जनसभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पदयात्रा संपन्न हुई।  

इस दौरान भारत सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दिव्या सिंह सिसौदिया, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री डी एन कश्यप, पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राएं,बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *