स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ की चमक । छत्तीसगढ़ बना स्वच्छता का सिरमौर, राष्ट्रपति से मिला सम्मान


दिनांक: 17 जुलाई 2025
स्थान: नई दिल्ली / अंबिकापुर

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर देशभर में दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी स्वच्छता की छवि को और मजबूत किया है। राजधानी दिल्ली में आयोजित समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगरों को सम्मानित किया गया, जिसमें कई नगरों ने राष्ट्रीय स्तर पर टॉप रैंकिंग हासिल की।

🏅बेल्हा (बिलासपुर) को देश का सबसे स्वच्छ छोटा नगर घोषित किया गया।
बिलासपुर, अंबिकापुर और कुम्हारी जैसे शहरों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
अंबिकापुर को “सुपर सैनेटेशन लीग” में शामिल किया गया—यह 50,000 से 3 लाख की आबादी वर्ग में लगातार तीसरे वर्ष टॉप‑20 में शामिल रहा।


रायपुर को “Promising Swachh City” की श्रेणी में नामित किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि पर पूरे प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि

“यह सफलता हर नागरिक, सफाईकर्मी और नगर पालिका के सतत प्रयासों का परिणाम है। छत्तीसगढ़ स्वच्छता के मॉडल राज्य के रूप में उभरा है।”

अंबिकापुर देश के उन गिने-चुने शहरों में शामिल है, जिसने कचरा प्रबंधन और रिसाइक्लिंग में मॉडल पेश किया है।

“Zero Waste City” की दिशा में लगातार कार्यरत रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *