अंबिकापुर में “विश्व आदिवासी दिवस 2025” होगा भव्य आयोजन

अंबिकापुर, ९ अगस्त २०२५:
अंबिकापुर—सरगुजा जिले का प्रमुख केंद्र—विश्व आदिवासी दिवस 2025 के अवसर पर रंग-बिरंगे उत्सवों और महत्वपूर्ण अवसरों का गवाह बनने जा रहा है। यहां जिला प्रशासन, वनाधिकार विभाग और स्थानीय आदिवासी संगठनों की संयुक्त पहल से एक व्यापक, गौरवशाली और जागरूकता से परिपूर्ण आयोजन तैयार किया गया है।

प्रशासनिक व्यवस्थाएँ: कलेक्टर ने सभी विभागों को बैठक के माध्यम से आयोजन की रूपरेखा स्पष्ट रूप से साझा की। जिला पंचायत, नगर निगम, पुलिस और अन्य अधिकारी यातायात, पार्किंग, मंच प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को समर्पित हैं।

वनाधिकार वितरण और सम्मान: कार्यक्रम में वनाधिकार पत्रों का वितरण, सरकारी योजनाओं से संबंधित लाभों की प्राप्ति हेतु दस्तावेज़ों का आदान-प्रदान तथा स्थानीय आदिवासी प्रतिभाओं का व्यक्तिगत सम्मान किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम: परंपरागत नृत्यों, संगीत, कला एवं लोकसंस्कृति का उत्सव अंबिकापुर के सांस्कृतिक जीवंतता को उजागर करेगा। आयोजन स्थल रंगारंग प्रस्तुति और आदिवासी जीवनशैली की झलक प्रस्तुत करेगा।

सशक्त पहचान: विश्व आदिवासी दिवस का उद्देश्य आदिवासी समुदाय की अस्मिता, अधिकारों, संस्कृति और उनके पारंपरिक जीवन की महत्ता को व्यापक स्तर पर पहचान दिलाना है।

स्थानीय जीवन से जुड़ाव: अंबिकापुर में यह कार्यक्रम आदिवासी समाज और इसके हितों को सम्मानित करने के साथ-साथ राज्य और देश के विकास मार्ग में उनकी भूमिका को रेखांकित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *