स्थान: प्रतापपुर, सूरजपुर जिला, छत्तीसगढ़
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कुछ युवकों की लापरवाही भारी पड़ती नजर आई, जब उन्होंने एक जंगली हाथी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि हाथी जंगल से बाहर भटककर गांव के पास पहुंचा था, तभी कुछ युवक उसके नजदीक जाकर वीडियो और फोटो लेने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब युवकों ने हाथी के काफी नजदीक जाकर सेल्फी लेना चाहा, तो हाथी अचानक भड़क उठा और गुस्से में उनके पीछे दौड़ पड़ा। हालांकि, भाग्यवश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी युवक समय रहते भाग निकले। यह पूरी घटना स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड की गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
वन विभाग की चेतावनी
वन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जनता से अपील की है कि वे जंगली जानवरों से दूरी बनाकर रखें और ऐसे खतरनाक स्टंट से परहेज करें। प्रतापपुर रेंजर अधिकारी ने कहा:
“हाथी जैसे जंगली जानवर अस्थिर मनोवृत्ति वाले होते हैं। यदि उन्हें खतरा महसूस हुआ तो वे जानलेवा प्रतिक्रिया दे सकते हैं। फोटो या वीडियो के लिए अपनी जान को जोखिम में डालना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
सुरक्षा के लिए अपील
वन्य जीव दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें
जानवरों के करीब जाकर वीडियो या सेल्फी न लें
बच्चों और बुजुर्गों को वन क्षेत्र के पास न जाने दें
भीड़ इकट्ठा न करें, इससे जानवरों को खतरा महसूस हो सकता है।
