अंबिकापुर। शहर में चल रहे नगर निगम की सख्ती और बस स्टैंड इलाके से ठेले-खोमचे हटाने की कार्रवाई पर आज महापौर मंजूषा भगत ने स्पष्ट किया कि गरीब और मेहनतकश व्यवसायियों को बेवजह नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधरे और सफाई बनी रहे, लेकिन इसके नाम पर रोज़ी-रोटी कमाने वालों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।

महापौर ने कहा,
“हम ठेले वालों के विरोध में नहीं हैं। लेकिन शहर में ट्रैफिक बाधित न हो, इसके लिए सभी को निर्धारित स्थानों पर व्यवस्थित किया जाएगा।”
इस दौरान कई ठेले संचालकों ने भी अपनी समस्याएं रखीं और वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराने की मांग की। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया l
नगर निगम ने सभी ठेले संचालकों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही व्यापार करें, ताकि शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था बनी रहे।
पिछले कुछ दिनों से अंबिकापुर बस स्टैंड क्षेत्र में ठेले हटाने की कार्रवाई के चलते विवाद खड़ा हो गया था। व्यापारियों ने इसे रोज़गार पर हमला बताते हुए आपत्ति जताई थी। आज महापौर के इस बयान से उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन और व्यवसायियों के बीच समन्वय स्थापित होगा l

