
सूरजपुर/18 जून 2025/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत विकासखण्ड स्तर के पदों पर विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक (संविदा), लेखा लेखा सह एम.आई.एस. सहायक (संविदा) एवं क्षेत्रीय समन्वयक (संविदा) के रिक्त पद हेतु आवेदन 07 जुलाई तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड डाक के माध्यम से जमा कर सकते है। उक्त पद हेतु सामान्य निर्देश एवं आवेदन का प्रारूप www.surajpur.nic.in वेबसाईट तथा कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर एवं जिला पंचायत सूरजपुर के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।

