
*प्रथम दिवस शिविर के आयोजन से 544 हितग्राही हुए लाभान्वित*

*सूरजपुर, 18 जून 2025/* भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत सूरजपुर जिले में चिन्हित जनजातीय गांवों में 30 जून 2025 तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य आदिवासी समुदायों के समग्र, समावेशी और टिकाऊ विकास को सुनिश्चित करना है।

अभियान के तहत जिले के सभी 6 विकासखण्डों में कुल 284 ग्राम चिन्हित किए गए हैं, जहां शिविर आयोजित कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ लक्षित ग्रामीणों तक पहुंचाए जा रहे हैं। अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार के 17 मंत्रालयों की 25 प्रमुख योजनाएं जैसे आधार, राशन, आयुष्मान, पेंशन, बीमा, किसान योजनाएं आदि का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
आज आयोजित शिविरों में भैयाथन विकासखण्ड के ग्राम बैजनापुर, सावांरावां, गोविन्दगढ़, खाड़ापारा, घोंसा एवं तरका, ओडगी के ग्राम पेंडारी, पासल, खैरा, कछिया, कोल्हुआ, खोहिर एवं उमझर, प्रतापपुर के भेल कच्छ, रमकोला, बरपटिया, दुलदुली, बोंगा, गोविंदपुर, नरोला, धुम्माडांड एवं धुरिया, प्रेमनगर के गौरीपुर, नवापाराकला, खजूरी एवं कनकपुर, रामानुजनगर के पटना, आमगांव, कोट, साल्ही, चन्दरपुर, तेलसरा, बिशुनपुर, सागरपुर एवं रामपुर और सूरजपुर विकासखण्ड के देवीपुर, नयनपुर, चंपनगर, चंदरपुर, पतरापारा, नवगई एवं सरस्वतीपुर में शिविरों का आयोजन किया गया।

विगत दिवस आयोजित शिविरों में 544 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इसमें आधार कार्ड के 87, राशन कार्ड के 48, आयुष्मान कार्ड के 56, जाति प्रमाण पत्र के 95, निवास प्रमाण पत्र के 85, किसान क्रेडिट कार्ड के 14, पीएम किसान सम्मान निधि के 21, वृद्धावस्था पेंशन के 25, विधवा पेंशन के 01, दिव्यांग पेंशन के 02, पीएम जीवन ज्योति बीमा के 06, पीएम सुरक्षा बीमा के 05, सिकल सेल परीक्षण के 31, टीकाकरण के 12, जनधन खातों के 19 तथा उज्ज्वला योजना अंतर्गत 37 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
न्यूज :- जन सविधान मधु कुर्रे
