सूरजपुर/भैयाथन।
सूरजपुर जिले के भैयाथान में स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कोल माइंस खदान परिसर में जिले भर से पहुंचे पत्रकारों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी पत्रकारों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था की गई, जिसमें कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कंपनी के डायरेक्टर श्री ए.के. चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सूरजपुर जिले के समस्त पत्रकारों से आत्मीय मुलाकात की, उनसे बात-चित किया, और साथ बैठकर भोजन किया। यह आयोजन मीडिया और उद्योग के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा गया।
भोजन उपरांत आयोजित विदाई समारोह में कंपनी प्रबंधन की ओर से उपस्थित सभी पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रकाश इंडस्ट्रीज के स्टाफ व अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे आयोजन सफल एवं यादगार बना। पत्रकारों ने इस सम्मानजनक स्वागत और सहयोग के लिए प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

