बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर कलेक्टर एवं एसपी सख्त, ट्रांसपोर्टरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

सूरजपुर/16 दिसंबर 2025/ जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर की संयुक्त अध्यक्षता में ट्रांसपोर्टरों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम), आर टी ओ अधिकारी, खनन अधिकारी, सर्व तहसीलदार, जिले के यातायात प्रभारी सहित संबंधित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने कहा कि कई ट्रांसपोर्टरों के वाहन चालकों द्वारा जिले में यातायात नियमों की लगातार अवहेलना की जा रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी वाहन चालकों की आंखों की जांच एवं मानसिक स्थिति की अनिवार्य एवं नियमित रूप से जांच कराई जाए, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने ट्रांसपोर्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से ओवरस्पीड वाहनों पर कार्रवाई, तथा ट्रांसपोर्टरों द्वारा अपने वाहनों की सरप्राइज जांच स्वयं करने के निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में आरटीओ को बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही नियमों के तहत ही लाइसेंस जारी करने, बिना लाइसेंस धारकों को वाहन बेचने पर नियमानुसार पाबंदी लगाने तथा नियमों की अवहेलना करने वालों का नियमानुसार लाइसेंस निलंबित कर जप्त करने जैसे कार्यवाही सख्ती से करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त स्कूल समय एवं साप्ताहिक बाजार के दौरान संबंधित क्षेत्रों में भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रकार के वाहनों में ब्रेक लाइट, बैक लाइट, ब्रेकिंग सिस्टम दुरुस्त रखने एवं वाहनों का नियमित मेंटेनेंस कराने के निर्देश दिए। नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा जिले के सभी ब्लाइंड स्पॉट वाले क्षेत्रों में आवश्यक सुधार कार्य कराने के भी निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए, ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि सड़क सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *