हिडमा का THE END: कुख्यात नक्सली कमांडर आंध्र प्रदेश में हुआ ढेर, 1 करोड़ का था इनामी, तस्वीरें आईं सामने
सूत्रों की मानें तो कुख्यात माओवादी कमांडर मादवी हिडमा (43) को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. हिडमा वही दहशत का नाम था, जिस पर कम से कम 26 बड़े हमलों का मास्टरमाइंड होने का आरोप था.

कौन थे माड़वी हिड़मा?
वह देश के सबसे खतरनाक और वांछित माओवादी (नक्सली) कमांडरों में से एक थे, जो पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) की बटालियन नंबर 1 के प्रमुख थे।
उन पर झीरम घाटी हमला (2013) और दंतेवाड़ा हमला (2010) जैसे कई घातक नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड होने का आरोप था, जिसमें सैकड़ों जवान शहीद हुए थे।
उनका जन्म 1981 में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पूवर्ती गाँव में हुआ था।
मौत कब और कहाँ हुई?
माड़वी हिड़मा को मंगलवार, 18 नवंबर 2025 की सुबह छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे मारेदुमिल्ली के घने जंगलों में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
मुठभेड़ में हिड़मा, उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का, और चार अन्य माओवादी मारे गए।
अंतिम संस्कार
हिड़मा और उसकी पत्नी राजे का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव पूवर्ती में गुरुवार, 20 नवंबर 2025 को ग्रामीण रीति-रिवाज से किया गया। इस दौरान गाँव में भारी सुरक्षा व्यवस्था थी।
