नवा रायपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आज नवा रायपुर स्थित निवास में रामनामी समाज के प्रमुखजनों ने राम नाम लिखा पवित्र मुकुट सौजन्य भेंट किया।

इस अवसर पर रामनामी समाज से श्री लखनराम रामनामी, श्रीमती कौशल्या बाई रामनामी, श्री रामलाल रामनामी, श्रीमती गंगा बाई रामनामी सहित कई प्रमुखजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि रामनामी समाज की यह परंपरा छत्तीसगढ़ की भक्ति परंपरा और संत परंपरा का गौरवशाली प्रतीक है।
रामनामी समाज छत्तीसगढ़ की संत परंपरा और भक्ति आंदोलन का जीवंत उदाहरण है। यह समाज शरीर पर राम नाम धारण कर सदैव सत्य, भक्ति और समानता का संदेश देता है।
भेंट किया गया यह मुकुट केवल एक अलंकरण नहीं, बल्कि राम नाम की अखंड साधना और सनातन विश्वास का प्रतीक है।
उपस्थित जनों ने कहा कि यह परंपरा आने वाली पीढ़ियों को सदैव सत्य, भक्ति और समानता के मार्ग पर प्रेरित करती रहेगी।
