स्थान: ग्राम पंचायत बंजा, अनरोखा पोड़ी, सावरावां एवं गोविंदगढ़ (सूरजपुर जिला)
पार्श्वभूमि: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाखों रूपए की सहायता राशि से घर बनाने के उद्देश्य से लक्षित परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। लेकिन कुछ पंचायतों में कथित रूप से:
अपात्र रूप से लोगों को लाभार्थी बताया गया,
अधूरे मकानों को पूर्ण बताया गया,
या योजना की मूल शर्तों का उल्लंघन हुआ —
जैसे सिरसी पंचायत में हुआ था, उसी तरह की आशंका इन पंचायतों में भी जताई जा रही है।

प्रशासन की संभव प्रतिक्रिया:
जिला प्रशासन पिछले मामलों में स्पष्ट कर चुका है कि कोई भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी — उल्टा, ‘कारण बताओ’ नोटिस, निलंबन, और संचालन निरीक्षण जैसी सख्त कार्रवाई की गई है
संबंधित पंचायत सचिवों/अधिकरण को तुरंत सूचित कर स्थानीय जाँच शुरू की जाए
अधूरा निर्माण, पारदर्शिता में कमी, या सूची में गड़बड़ी की पूरी तरह से जाँच की जाए
दोषी पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस, निलंबन, पुनर्विवेचना, या अन्य अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए
प्रभावित लाभार्थियों की दुबारा जांच कर सूची का सत्यापन किया जाए।
