सूरजपुर पुलिस ने स्कूली बच्चों व शिक्षकों को जिन्दगी को हॉ और नशे को ना कहने दिलाई शपथ।


नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम में नशे से बचाव, जागरूकता, यातायात नियमों और साइबर फ्राड से बचने दी गई जानकारियां।

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना सूरजपुर, यातायात व साइबर सेल की टीम के द्वारा स्थानीय साधुराम विद्या मंदिर स्कूल में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 20 जून 2025 को किया गया। पुलिस अधिकारियों के द्वारा स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस की इस मुहिम के बारे में अवगत कराया। किस प्रकार आज साइबर अपराध बढ़ रहा है उसके खतरे, बचाव के उपाए और यातायात नियमों का पालन के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से ‘‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” अभियान के तहत नशा न करने, न करने देने, नशे की बुराई से लोगों को अवगत कराने और नशामुक्ति के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।


इस अवसर पर डीएसपी अनूप एक्का ने बच्चों को नशे के विरूद्ध नवजीवन अभियान के उद्देश्य को बताया और कहा कि नशीली पदार्थ सेवन के खिलाफ जागरूकता फैलाना एवं लोगों को इससे दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करना है, नशे के आदि व्यक्तियों को नशे से मुक्ति दिलाने हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों से सहयोग प्राप्त कर जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर लगातार आयोजित की जा रही है। निरीक्षक जावेद मियादांद ने नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी और नशा न करने की प्रतिज्ञा किस प्रकार से ली जा सकती है उसके बारे में विस्तार से बताया।


थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 26 जून को नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस मनाया जाता है। अंतराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य अवैध मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी को रोकने हेतु आम जनता को जागरूक करना है, इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ”नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की टीमें लगातार क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को नशीले दवाओं के दुष्प्रभाव एवं अवैध तस्करी के सम्बन्ध में जागरूक करने मजबूती से कार्य कर रही है।


यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। इससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती है। यातायात नियमों का पालन करने के लिए कई महत्वपूर्ण बातें है, जैसे- सड़क पर निर्धारित तथा धीमी गति से सावधानी पूर्वक वाहन चलाना, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, माल वाहक वाहनों पर सवारी न बैठाने और ड्राईविंग लायसेंस बनने के बाद ही बाईक चलाने की अपील कर यातायात नियमों का पालन करने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *