अंबिकापुर, 20 जून 2025:
अहमदाबाद में हुए दर्दनाक प्लेन क्रैश में दिव्यांग जनों की मौत की खबर से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। इसी क्रम में अंबिकापुर शहर के सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने गुरुवार शाम घड़ी चौक में एकत्र होकर कैंडल मार्च निकाला और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, समाजसेवी, छात्र, व्यापारी वर्ग और आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने हाथों में मोमबत्तियां और श्रद्धांजलि संदेश लिए हुए खामोशी से दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौन धारण कर 2 मिनट का शोक भी व्यक्त किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता सुनील गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “यह केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। दिव्यांग जनों का जीवन संघर्षमय होता है और जब ऐसे लोग असमय दुर्घटना में चले जाते हैं, तो पीड़ा और भी गहरी हो जाती है।”

कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांग सहायता मंच, समर्थ सेवा संस्थान और अन्य जन संगठनों के सहयोग से किया गया। लोगों ने सरकार से घटना की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की।
- रिपोर्टर: मधु कुर्रे]
- संस्थान: जनसविधान न्यूज़, अंबिकापुर
