बिलासपुर (छत्तीसगढ़):
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा रक्षा समिति का राष्ट्रीय अधिवेशन आज बिलासपुर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर देशभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों, संपादकों और मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लेकर संगठन की एकजुटता और पत्रकार सुरक्षा के मुद्दों पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुआ। इसके बाद संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने पत्रकारों की सुरक्षा, स्वतंत्रता, और अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

मुख्य वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, जिनकी सुरक्षा और सम्मान देश के लिए आवश्यक है। समिति ने मांग की कि पत्रकार सुरक्षा कानून को देशभर में सख्ती से लागू किया जाए और मीडिया कर्मियों को न्याय दिलाने के लिए विशेष तंत्र बनाया जाए।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया और संगठन विस्तार हेतु आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई।
