सूरजपुर/26 सितंबर 2025/ सेवा पखवाडा के तारतम्य में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सूरजपुर द्वारा आज राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हीरालाल साधुराम सेवा कुंज मे किया गया।
आज के रक्तदान कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक श्री भुलन सिंह मरावी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान मानव सेवा का सर्वोत्तम स्वरूप है। इससे असंख्य लोगों को जीवनदान प्राप्त होता है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और नागरिकों की भागीदारी समाज की जागरूकता और संवेदनशीलता को दर्शाती है। उन्होंने उपस्थित रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित रक्तदान की परंपरा स्थापित करना समय की आवश्यकता है।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि रेडक्रॉस की मूल पहचान सेवा और सहयोग है। रक्तदान अभियान इस संगठन की जनहितकारी गतिविधियों की श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए, क्योंकि यह किसी भी पीड़ित के लिए जीवन का संबल बन सकता है।

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने कहा कि रक्त की उपलब्धता स्वास्थ्य व्यवस्था का महत्वपूर्ण आधार है। आपातकालीन परिस्थितियों में रक्तदान ही जीवन रक्षक की भूमिका निभाता है। उन्होंने रेडक्रॉस द्वारा आयोजित इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन हर स्तर पर ऐसे जनकल्याणकारी प्रयासों को प्रोत्साहित करता रहेगा।
रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री ओमकार पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह अभियान न केवल मानवता के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश देने का भी माध्यम है। रक्तदान से एक ओर जहां जरूरतमंदों को जीवन मिलता है, वहीं दूसरी ओर यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी सिद्ध होता है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

अंतिम प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन एवं डीएफओ श्री पंकज कमल द्वारा भी रक्तदान किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती कुसुमलता राजवाडे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह, श्री शशिकांत गर्ग, श्री रामकृष्ण ओझा, श्री मुरली मनोहर, श्री श्रवण जैन, श्री थलेश्वर साहू, श्री लोकेश पैकरा जिला पंचायत सदस्य, श्री अजय अग्रवाल, श्री संदीप अग्रवाल, श्री राजीव प्रताप सिंह, मनोज अग्रवाल, श्री नीरज तायल, डा. एचएन चदुर्वेदी, श्री सत्यनाराण पैकरा, कृष्ण कुमार गोयल, अरविंद मिश्रा, विजय राजवाड़े, संत सिंह, राजेश्वर तिवारी, रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, वनमण्डाधिकारी श्री पंकज कमल, सीएमएचओ डॉ कपिल देव पैकरा व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
