आज रायपुर स्थित निवास पर नवनियुक्त भाजपा प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी जी ने मंत्री पद का दायित्व मिलने पर मंत्री राजेश अग्रवाल जी को स्नेहिल भेंट कर शुभकामनाएँ दीं।

इसके पश्चात छत्तीसगढ़ के ऊर्जावान कैबिनेट मंत्री माननीय ओ.पी. चौधरी जी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट कर आत्मीय संवाद हुआ। इस दौरान श्री चौधरी ने अंगवस्त्र भेंट कर मंत्री पद की बधाई और शुभकामनाएँ दीं। मंत्री अग्रवाल ने उनके आत्मीय स्नेह एवं शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं अग्रज माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी से भी मंत्री राजेश अग्रवाल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मंत्री पद की शुभकामनाएँ और आशीर्वाद प्रदान किए।

मुलाकात के दौरान विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण से जुड़े विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल जी का स्नेह, आशीर्वाद और मार्गदर्शन उनके लिए प्रेरणास्रोत है।
यह मुलाकातें दर्शाती हैं कि नवनियुक्त मंत्री राजेश अग्रवाल को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का पूरा आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त हो रहा हैं।
