उमरिया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बांधवगढ़ किले के भीतर स्थित ऐतिहासिक बांधवाधीश मंदिर आज श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। यह मंदिर वर्षभर जंगलों और संरक्षित क्षेत्र में होने के कारण आम जनता के लिए बंद रहता है, लेकिन जन्माष्टमी पर परंपरा अनुसार हर साल एक दिन ही दर्शन हेतु खोला जाता है।

इस खास अवसर पर इस वर्ष 11,000 से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं।
मंदिर प्रबंधन और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई थी। पुलिस बल, वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारी लगातार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर नजर बनाए हुए थे।
श्रद्धालुओं ने इस पावन दिन को आध्यात्मिक उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया। मंदिर परिसर में कीर्तन और भजन गूंजते रहे तथा पूरा वातावरण कृष्ण भक्ति में सराबोर हो गया।
