सूरजपुर: जीएसटी सुविधा आपके द्वार अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित

वाणिज्यिक कर – जीएसटी विभाग द्वारा जीएसटी सुविधा आपके द्वार अभियान 2025 व्यवसायियों के सुविधा एवं पंजीयन में दर्ज जानकारियों को अद्यतन करने हेतु प्रदेश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है, उक्त संबंध में व्यवसायियों एवं कर सलाहकारों एवं चार्टड अकाउंटेंट को जानकारी देने एवं जीएसटी से संबंधित अन्य समस्याओं के निराकरण/चर्चा हेतु कार्यालय संयुक्त आयुक्त राज्य जीएसटी सरगुजा की अध्यक्षता में आज कार्यशाला का आयोजन दिनांक 12.08.2025 दिन मंगलवार को जिला पंचायत सूरजपुर के सभागृह में समय दोपहर 3 बजे किया गया है।

इस आयोजन में विभाग की ओर से श्रीमती राखी अग्रवाल, संयुक्त आयुक्त, श्री सूखना राम उपायुक्त, श्री संदीप साय उपायुक्त राज्य जीएसटी अम्बिकापुर, श्री भूपेंद्र गोटी सहायक आयुक्त व श्री राहुल तिवारी, राज्य जीएसटी अधिकारी सूरजपुर, श्री चंचल पैंकरा राज्य जीएसटी इंस्पेक्टर उपस्थित थे।

जीएसटी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई, इसके अतिरिक्त विभिन्न बिंदुओं और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

CA श्री हिमांशु अग्रवाल, नितेश भरद्वाज, मयंक गोयल, स्वयं गोयल आदि अधिवक्ताओं में श्री वेद शुक्ला, योगेश अग्रवाल, पुनीत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *