सूरजपुर, 12 अगस्त 2025 — ग्राम पंचायत देवीपुर के मुख्य चौक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सूरजपुर यातायात पुलिस ने आज विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे चालकों की ब्रेथ एनालाइज़र से जांच की और नशे की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने कई वाहनों को मौके पर ही जब्त किया और चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी किया गया । यातायात प्रभारी ने बताया कि हाल के दिनों में नशे की हालत में वाहन चलाने से दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, इसलिए इस तरह की सघन जांच लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि सड़क सुरक्षा के लिए शराब पीकर वाहन न चलाएं और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।
