विश्रामपुर: रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु मजदूर कांग्रेस की अहम बैठक संपन्न, कालोनी विकास कार्यों पर लिया गया निर्णय

विश्रामपुर – रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव एवं अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री राजेश खोबरागड़े के नेतृत्व में सहायक मंडल अभियंता मनेंद्रगढ़ अजय कुमार गुप्ता के साथ करंजी विश्रामपुर शाखा क्षेत्र के रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर एक अनौपचारिक बैठक संपन्न हुई।

बैठक में करंजी शाखा अध्यक्ष मनीलाल राजवाड़े, सचिव पप्पू सिंह, कोषाध्यक्ष डी.के. पाल, सहायक सचिव अभिलाष कुमार एवं आलोक कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में अंबिकापुर, विश्रामपुर, करंजी, बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, बिजुरी, कोतमा, हरद, मौहरी सहित विभिन्न स्टेशनों व रेलवे कालोनियों की आवास मरम्मत, सड़क, पेयजल सप्लाई जैसी बुनियादी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

सर्वे कर संयुक्त प्राथमिकता तय होगी
यह निर्णय लिया गया कि वर्ष 2025-26 के जोनल वर्क्स के तहत रेलवे कालोनियों में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए करंजी, मनेंद्रगढ़, अनूपपुर के एकल मान्यता प्राप्त संगठनों के साथ संयुक्त सर्वे कर प्राथमिकता तय की जाएगी।

चिल्ड्रन पार्क और अन्य सुविधाएं भी होंगी शामिल
रेलवे कालोनियों में चिल्ड्रन पार्क व अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित करने की योजना पर भी सहमति बनी है।

मनेंद्रगढ़ रेलवे संस्कृति भवन के लिए 7 लाख रुपये स्वीकृत
मनेंद्रगढ़ स्थित रेल संस्कृति भवन के लिए कार्मिक विभाग बिलासपुर द्वारा 7 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसका उपयोग भवन के सुधार में किया जाएगा, जिससे रेल कर्मचारियों को शादी, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के लिए स्थान उपलब्ध हो सके। रेलवे मजदूर कांग्रेस की यह पहल कर्मचारियों के जीवन स्तर को सुधारने और सुविधाएं बेहतर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *