अंबिकापुर,
आज अंबिकापुर स्थित अपने निवास कार्यालय में वरिष्ठ नेता एवं आदिवासी समाज की बुलंद आवाज माने जाने वाले आदरणीय श्री नंद कुमार साय जी से आत्मीय भेंट हुई। यह मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें सामाजिक समरसता, आदिवासी समाज के अधिकारों और छत्तीसगढ़ की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर गहन चर्चा हुई।

नंदकुमार साय जी ने जनहित के मुद्दों पर अपने अनुभव साझा करते हुए समाज के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका को रेखांकित किया। इस दौरान पारंपरिक मूल्यों को संरक्षित रखने और युवाओं को जागरूक करने पर भी विशेष बल दिया गया।
इस भेंट ने सामाजिक एकता और राजनीतिक संवाद को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। क्षेत्रीय जनता इस भेंट को एक सकारात्मक संकेत के रूप में देख रही है।
श्री साय जी का अनुभव और मार्गदर्शन जनसेवा के मार्ग में प्रेरणास्रोत है !!
